ऑस्ट्रेलिया की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM ने हाल ही में Duke 390 का 2017 वर्जन इटली में हुए EICMA शो में पेश किया था। तभी से बाइक प्रेमी इस मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि भारत में इसकी लॉन्चिंग फरवरी 2017 के अंत या मार्च की शुरुआत में हो जाएगी। डिजाइन, फीचर्स और इलेक्ट्रॉवनिक्स के मामले में नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इसलिए इसकी कीमत पुराने मॉडल से 10 हजार रुपए ज्यादा रहने की उम्मीद है। अनुमान के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपए रह सकती है। EICMA मोटरसाइकिल शो में केटीएम ने नई ड्यूक 125, नई केटीएम 1290 सुपरड्यूक आर और 790 ड्यूक (प्रोटोटाइप) से भी पर्दा उठाया था।
ऑस्ट्रेलियन कंपनी की नई 2017 ड्यूक 390 को केटीएम की 600 सीसी बाइक की तरह बजाज के प्लांट में बनाया जाएगा। डिजाइन के मामले में नए मॉडल को पुरानी बाइक से काफी अलग रखा गया है और नई ड्यूक 390 लुक के मामले में 1290 सुपर ड्यूक जैसी है। बाइक के अगले हिस्से में सबसे बड़ा बदलाव हेडलाइट में किया है। नए मॉडल में LED DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट) के साथ स्पलिट हेडलैंप दिया है जो बिलकुल डुकाटी Diavel जैसा डिजाइन है।
बाइक में 373 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 44 बीएचपी पावर और 35 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। नई केटीएम ड्यूक 390 मौजूदा मॉडल से हल्की भी है। बाइक में नया इलेक्ट्रॉनिक पैकेज, नया फ्रेम, डब्ल्यू सस्पेंशन और अपडेटेड इंजन लगाया गया है। इसके अलावा इस बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एक टीएफटी पैनल, स्टैंडर्ड एबीएस, एलईडी स्प्लिट हेडलैंप और नया बॉडीवर्क लगाया गया है। बाइक में बड़ा 320mm फ्रंट डिस्क और 230 mm रियर डिस्क लगाया गया है।