KTM की बाइक्स के शौकीनों के लिए ये एक बेहद जरूरी खबर है। केटीएम ने अपने मोटरसाइकिलों के रेंज की कीमत में इजाफा किया है। इसमें 250 Duke, RC 390 ओर 390 Duke भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार केटीम के बाइक्स की कीमत में 2,000 रुपये से लेकर 9,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
कंपनी ने अलग अलग मॉडलों के अनुसार उनकी नई कीमत की घोषणा की है। भारतीय बाजार में मौजूद KTM की सबसे हाई एंड बाइक RC 390 ABS की कीमत में पूरे 9 हजार रुपये का इजाफा किया है। अब इसकी कीमत 2.44 लाख रुपये हो गई है जो कि पहले 2.35 लाख रुपये हुआ करती थी। यहां देखिए केटीएम के बाइक्स की कीमत में कितना इजाफा हुआ है, और जानिए नई कीमतें —
मॉडल पुरानी कीमत नई कीमत
125 ड्यूक ABS 1.18 लाख रुपये 1.25 लाख रुपये
200 ड्यूक ABS 1.60 लाख रुपये 1.62 लाख रुपये
आरसी 200 ABS 1.88 लाख रुपये 1.90 लाख रुपये
250 ड्यूक ABS 1.93 लाख रुपये 1.97 लाख रुपये
आरसी 390 ABS 2.35 लाख रुपये 2.44 लाख रुपये
390 ड्यूक ABS 2.44 लाख रुपये 2.48 लाख रुपये
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक्स की प्रोडक्शन कॉस्ट और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के बढ़ने के कारण बाइक्स की कीमत में इजाफा किया गया है। इन्हीं कारणों के चलते जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भी पिछले महीने अपने बाइक्स की कीमत में इजाफा किया था।