Upcoming Adventure Bikes In india: भारतीय बाजार में एडवेंचर बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आकर्षक लुक, दमदार इंजन और किसी भी तरह के सड़क पर दौड़ने की क्षमता के चलते युवा Adventure बाइक्स को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी क्रम में Hero, KTM और Honda जैसी कंपनियां आने वाले समय में भारत में 5 बेहतरीन एडवेंचर बाइक्स को लांच करने वाली हैं। तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में —

Hero XPulse Rally Edition: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में इटली के मिलान शहर में आयोजित 2019 EICMA मोटरसाइकिल शो, में अपनी नई Hero XPulse 200 के लिए एक नयी रैली किट को पेश किया था। यह नयी एडवेंचर बाइक पूरी तरह से ऐडजस्टेबल है, साथ ही इसमें एक फ्लैट सीट दी गयी है, जो आपके ऑफ रोडिंग अनुभव को बेहतर बनाती है।

KTM 250 Adventure: यह बाइक KTM की भारत में पहली Adventure बाइक होगी। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इस बाइक में कंपनी ने 248.8cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 29bhp की पॉवर और 24Nm का टॉर्क जेनेरेट करती है। KTM 250 Adventure की कीमत 2 लाख से 2.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

KTM 390 Adventure: एडवेंचर सीरीज में KTM अपनी एक और बाइक को पेश कर सकती है। इस बाइक का इंतज़ार ग्राहकों को लम्बे समय से था। इस बाइक को भी कंपनी ने 2019 EICMA मोटरसाइकिल शो, मिलान (इटली) में पेश किया गया था। KTM की इस बाइक में 373cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि, 43 bhp की पॉवर और 37Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस बाइक में डुअल-स्पोर्ट टायर्स, कोलैप्सेबल फुटपेग्स, बैश प्लेट, नॉक गार्ड जैसी एक्सेसरीज को भी शामिल किया गया है।

Honda CRF1100L Africa Twin: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda भी अगले साल तक भारतीय बाजार में अपनी एक एडवेंचर बाइक उतारने की तैयारी में है। इस बाइक के डिज़ाइन को काफी अपडेट किया गया है, यह एक नए स्लिमर लुक के साथ नज़र आने वाली है। इस बाइक में कंपनी ने 1,084 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 101bhp की पॉवर और 105Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। Honda ने इस बाइक को होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, और सिक्स-एक्सिस इनर्शिअल यूनिट (IMU) जैसे सिस्टम के साथ अपडेट किया है।

Triumph Tiger 900: प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph भी भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर बाइक को उतारने जा रही है। Tiger को बहुत ही जल्द एक नए हैवी पॉवर इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह बाइक Rally और GT, दो वैरिएंट्स के साथ पेश की जा सकती है। Tiger 900 के डिजाइन की बात करें तो इसे अपडेट करते हुए कंपनी ने इसे स्लीम लुक दिया है। जो कि इसके ड्राइविंग एक्सपेरिएंस के साथ ही परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाता है।