Kawasaki ने भारत में मिडिल वेट नेकेड स्ट्रीट बाइक सेगमेंट में मौजूद जेड 650 के 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में इस बाइक का एनिवर्सरी एडिशन मार्केट में उतारा है जिसे Kawasaki Z650 Anniversary Edition नाम दिया गया है।
कावासाकी ने इस बाइक के एनिवर्सरी एडिशन को नए कलर के साथ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में उतारा है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Kawasaki Z650 Anniversary Edition
कावासाकी ने इस बाइक के एनिवर्सरी एडिशन को खास बनाने के लिए इसे रेड कलर थीम के साथ पेश किया है जिसपर डार्क ब्लू और सिल्वर कलर के हाइलाइट्स को अप्लाई किया गया है। बाइक के फ्रंट फेंडर पर कंपनी ने गोल्डन कलर का Z 50th लोगो लगाया है जो इसके एनिवर्सरी एडिशन की पहचान है। इसके अलावा कंपनी ने इसके व्हील, हेडलाइट, बॉडी ग्राफिक्स और सीट को अपडेट किया है। इसके अलावा बाइक में कई हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
Kawasaki Z650 Anniversary Edition Engine and Transmission
कंपनी ने इस बाइक में मौजूदा बाइक का इंजन ही इस्तेमाल किया है। बाइक में 649 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 68 बीएचपी की पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
Kawasaki Z650 Anniversary Edition Braking System
बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
Kawasaki Z650 Anniversary Edition Features
इस एनिवर्सरी एडिशन में कंपनी ने ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डनलप स्पोर्ट मैक्स, रोड स्पोर्ट्स 2 टायर्स, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Kawasaki Z650 Anniversary Edition Price
कावासाकी ने इस एनिवर्सरी एडिशन की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से 15 से 20 हजार रुपये ज्यादा रहेगी।
