भारत में बाइक रेसिंग के शौकीनों के लिए नई Kawasaki Ninja ZX-6R लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये बताई जा रही है। मंगलवार (15 जनवरी) को इंडिया में कावासाकी बाइक को लॉन्च किया। इस बाइक को सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल कहा जा रहा है। इस बाइक के लिए पिछले वर्ष अक्टूबर में ही प्री ऑर्डर्स शुरू हो गए थे। इस वर्ष फरवरी से बाइक की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेंगमेट में केवल यही सुपरस्पोर्ट बाइक भारत में उपलब्ध है। कंपनी की एक और बाइक ZX-10R की तरह Ninja ZX-6R को भी भारत में सिंगल सीटर के तौर पर असेंबल किया जाएगा। इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने मीडिया को बताया, ”हम निंजा ZX-6R को पेश करके खुश हैं, जिसने सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसिंग प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय रूप से अच्छा काम किया है। पोल पोजिशंस में इसे न केवल अच्छे नंबर्स मिले, बल्कि पिछले चार वर्षों में दो बार चैम्पियनशिप भी जीती।

निंजा ZX-6R विभिन्न अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमें यकीन है कि भारत में हमारे ग्राहक इस सुपरस्पोर्ट बाइक की सवारी का आनंद लेंगे। प्री-बुकिंग की घोषणा के बाद, हमें अच्छी संख्या में बुकिंग्स के साथ जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हम भारतीय बाजार में अपने Ninja ZX-6R के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त और सकारात्मक हैं।”

Ninja ZX-6R का चार सिलेंडर वाला इंजन 636 सीसी का है जोकि 13500 आरपीएम पर 128 बीएचपी का पावर जनरेट करता है और 11500 आरपीएम पर 70.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक की गियरिंग को सुधारा है और इसमें 6 स्पीड गियर दिए हैं। कंपनी के मुताबिक Ninja ZX-6R KIBS (कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम) और केक्यूएस (कावासाकी क्विक शिफ्टर) से लैस है। बाइक के फ्रंट में ट्विन एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। बता दें कि कावासाकी बाइक्स अपने शानदार लुक्स और स्पीड के लिए जानी जाती है। बाइक को बॉलीवुड और हॉलिवुड कलाकारों द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है।