भारत के प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एक और नई बाइक लॉन्च हो चुकी है जिसे जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी ने लॉन्च किया है और इस बाइक को Kawasaki Z650 RS 50th Anniversary Edition नाम दिया गया है।

कंपनी ने इस बाइक को लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ यूनिट डिजाइन और कलर स्कीम का इस्तेमाल करते हुए रेट्रो लुक भी दिया है जो इसके आकर्षण को और बढ़ा देता है।

बाइक में आकर्षक डुअल कलर स्कीम के साथ क्रॉम का भी इस्तेमाल किया गया है जिसके बाद इस बाइक को देखने पर ये 80 के दशक में आने वाली प्रीमियम बाइक जैसी दिखती है।

Kawasaki Z650 RS 50th Anniversary Edition के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 649 सीसी का इंजन दिया है जो 67.3 बीएचपी की अधिकतम पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड गियरबॉक्स दिया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ रियर व्हील में 220 एमएम की डिस्क ब्रेक दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

Kawasaki Z650 RS 50th Anniversary Edition के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें इंजन किल स्विच, फ्यूल वॉर्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गॉज, गियर इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर और पास लाइट जैसे लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा है।

(ये भी पढ़ेंये टॉप 3 स्पोर्ट्स बाइक हो सकती है मिड रेंज में बेहतर विकल्प, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल)

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो कंपनी ने Kawasaki Z650 RS 50th Anniversary Edition को 6.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।

आपको बता दें कि भारत में इस बाइक का एक वेरिएंट पहले से मौजूद है जिसको कंपनी ने स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन के रूप में पेश किया है।

कंपनी ने इस बाइक की प्री बुकिंग शुरू कर दी है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कावासाकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का का मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750, होंडा सीबीआर 650, सुजुकी वी स्टॉर्म 650 और डुकाटी स्क्रैम्बलर जैसी प्रीमियम क्रूजर बाइकों के साथ होना तय माना जा रहा है।