टाटा मोटर्स समूह की जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपनी स्पोर्ट सैलून कार जगुआर एक्सई का एक नया संस्करण ‘ प्रेस्टीज’ पेश किया। मुंबई में इसकी कीमत 43.69 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा गया है कि प्रेस्टीज फरवरी में पेश की गई जगुआर एक्सई के ‘प्योर’ और ‘पोर्टफोलियो’ संस्करणों के साथ मिल कर इसको विविधता प्रदान करेगी।
प्रेस्टीज में दो लीटर क्षमता एक पेट्रोल इंजन है, साथ ही इसमें ऑल सर्फ प्रासेस कंट्रोल (एसएसपीसी) जैसी अत्याधुनिक ड्राइविंग तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। जगुआर लैंडरोवर इंडिया के प्रेसिडेंट रोहित सुरी ने कहा कि जगुआर एक्सई पेश कर कंपनी ने एक नए बाजार खंड में प्रवेश किया है। प्रेस्टीज इसको और लोकप्रिय और सफल बनाएगी।