अमेरिकी ऑटोमेकर कंपनी जीप भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी जीप के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स के साथ पेश की जाएगा। जानकारी के अनुसार जीप अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2023 के सेकेंट क्वार्टर में लॉन्च कर सकती है। वहीं ये एसयूवी STLA आर्किटेक्चर पर डेवल की जाएगी। आइए जानते हैं जीप की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ खास हो सकता है।
स्टेलंटिस के सीईओ कार्लोस तवारेस ने कहा कि यह आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइफस्टाइल फैमिली व्हीकल होगी। यह एक प्योर ऑफ-रोड जीप होगी। इसके अलावा एक और जीप ईवी होगी, जो 2024 में कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल होगी। तवारेस ने आगामी ईवी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। हालांकि, उन्होंने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
जीप इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन मौजूदा जीप कंपास जैसा दिखता है। इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसमें वर्टिकल स्लैट्स हैं, लेकिन स्टैण्डर्ड मॉडल की तरह मेश ग्रिल नहीं है। इसके बजाय, यह ब्लैक पैनलों के साथ आता है। बंपर में एक ब्लैक मेश ग्रिल है, जबकि एक स्किड प्लेट भी दिखाई दे रही है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इलेक्ट्रिक एसयूवी में डुअल-टोन बॉडी पेंट, स्पोर्टी अलॉय व्हील, थिक ब्लैक क्लैडिंग मिलती है। इसमें मिलने वाले स्कलप्टेड कैरेक्टर लाइन इसेक मस्क्यूलाइन लुक को बढ़ाती हैं। इसका रियर पैसेंजर डोर सी पिलर स्थित हैं और छिपे हुए रूप देने के प्रयास में काला कर दिया गया है। इसके अलावा एसयूवी में स्लप्टेड लुकिंग टेलगेट, एक रूफ स्पोइलर, एलईडी टेललाइट्स और चंकी ब्लैक बंपर दिया गया है।
जीप की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का कैबिन काफी एडवांस होगा। जीप इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स देगी जो किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार या एसयूवी में मौजूद नहीं होंगे। हालांकि, उम्मीद है कि यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर शानदार क्रूज़िंग रेंज पेश करेगी।
