Jeep Renegade: अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep भारतीय बाजार में अपनी एक और नई एसयूवी Renegade को लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इंटरनेट पर इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी की यह नई एसयूवी सब फोर मीटर सेग्मेंट में पेश की जा सकती है, जो कि बाजार में आने के बाद सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा और सेल्टॉस को टक्कर देगी।

हालांकि अभी इस एसयूवी के बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। फिलहाल भारतीय बाजार में Jeep की सबसे सस्ती एसयूवी Compass है, जो कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कुछ महीनों पहले कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में सब फोर मीटर एसयूवी को लांच करने की योजना की बात कही थी, जिसे एशियाई बाजार में उतारने की योजना थी।

बताया जा रहा है कि, टेस्टिंग के दौरान जो एसयूवी देखी गई है वो Renegade ही है क्योंकि इसमें भी पारंपरिक 7 वर्टिकल स्टैल फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया गया है। इसके अलावां इसमें सर्कूलर शेप का हेडलैंप भी दिया गया है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में जो एसयूवी मौजूद है उसकी लंबाई ज्यादा है, यानी की यहां के बाजार में जो एसयूवी पेश की जाएगी कंपनी उसके साइज में भी बदलाव करेगी।

सब फोर मीटर एसयूवी सेग्मेंट में लांच होने के बाद यह एसयूवी सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी में 1.3 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। हालांकि ग्लोबल मॉडल के डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है, लेकिन सब फोर मीटर सेग्मेंट में कंपनी 1.5 लीटर से कम क्षमता के इंजन का प्रयोग करना होगा। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में पेश करे।

फिलहाल नई Jeep Renegade के बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। मीडिया रिर्पोट्स के आधार पर यह चर्चा हो रही है कि कंपनी इस एसयूवी को सब फोर मीटर सेग्मेंट में लांच कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी Jeep Compass को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था।