Jeep India अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी आधिकारिक तौर पर 11 नवंबर 2022 के दिन इसकी कीमतों का खुलासा करेगी। जीप का भारत में ये चौथी गाड़ी होगी इससे पहले कंपनी रैंगलर, कंपास, और मेरिडियन को लॉन्च किया जा चुका है।

Jeep Grand Cherokee Design

ग्रैंड चेरोकी के एक्सटीरियर और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद मॉडल से अलग करके भारत के लिए तैयार किया है। इस यूवी में सात स्लॉट ग्रिल को दिया गया जो एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम हेडलाइट्स के साथ दी गई है। इसके अलावा इसके डिजाइन में दूसरा अपडेट किया गया है वो डी पिलर पर फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट और नई एलईडी टेल लाइट्स हैं।

ग्रैंड चेरोकी को कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में दो वेरिएंट में बेची जाती है जिसमें पांच सीटर और सात सीटर शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में इसका पांच सीटर वेरिएंट ही मार्केट में उतारने वाली है और इस वेरिएंट को मिली सफलता के आधार पर ही तय किया जाएगा कि इसका थ्री रो वाला 7 सीटर संस्करण लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसके इंटीरियर के साथ इसके फीचर्स को भी अपडेट करके भारत में पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, के अलावा लेवल 2 ADAS फीचर्स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट होंगे को दिया जाएगा।

Jeep Grand Cherokee Engine and Transmission

इंटरनेशनल मार्केट में इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट मौजूद हैं लेकिन कंपनी भारत में इसे सिर्फ 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतार सकती है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा कंपनी इसमें 4 व्हील ड्राइव औ मल्टी ड्राइविंग मोड देने वाली है जिसमें ऑटो, स्पोर्ट, मड, सैंड और स्नो प्रमुख हैं।

Jeep Grand Cherokee Price

जीप इंडिया ने इस एसयूवी की कीमतों को जारी करने की तारीख 11 नवंबर तय की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Jeep Grand Cherokee Rivals

भारत में लॉन्च होने के बाद जीप ग्रैंड चेरोकी का मुकाबला, Mercedes GLE, BMW X5 and Land Rover Discoveryजैसी लक्जरी एसयूवी के साथ होना तय है।