अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep ने बीते साल भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Jeep Compass को लांच किया था। अपने परफॉर्मेंस और लुक के चलते ये एसयूवी खासी मशहूर हुई। लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें Jeep Compass के एक मालिक ने कंपनी के खिलाफ खराब माइलेज के चलते FIR दर्ज कराया है। वहीं कंपनी ने एसयूवी में किसी भी तरह की खराबी से इंकार किया है।
डेक्कन हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला बैंगलुरू का है, जहां के जय नगर के रहने वाले बिजनेसमैन शिवकुमार आर. ने बीते 30 नवंबर 2018 को शहर के यसवंतपुर स्थित डीलरशिप से नई Jeep Compass Limited (ब्लैक) खरीदी थी। शिवकुमार का कहना है कि, उस वक्त डीलरशिप ने कहा था कि ये एसयूवी 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। लेकिन अब ये एसयूवी 5 किलोमीटर प्रतिलीटर से भी कम माइलेज देती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवकुमार ने बैंगलुरू के जे.पी. नगर थाने में जीप इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिवकुमार का कहना है कि डीलरशिप ने उन्हें खराब एसयूवी दी है। इसके लिए कंपनी को उन्हें या तो नई एसयूवी देनी चाहिए या फिर उनके पैसे वापस करने चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ डीलरशिप का कहना है कि एसयूवी में किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं है। ये एसयूवी आसानी से 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज दे सकती है। डीलरशिप ने शिवकुमार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। बता दें कि, शिवकुमार ने जो एसयूवी खरीदा है वो Jeep Compass का ऑटोमेटिक वैरिएंट है।
Jeep Compass में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 160 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है। भारती बाजार में ये एसयूवी 15.6 लाख रुपये से लेकर 23.11 लाख रुपये के बीच है।