Jawa Perak Zero Down Payment Offer: Jawa ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Perak को लांच किया था। भारतीय बाजार में कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली ये तीसरी बाइक है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.94 लाख रुपये तय की गई है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है और बजट आपके आड़े आ रहा है तो कंपनी ने आपके लिए शानदार ऑफर पेश किया है। आप इस बाइक को जीरो डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं।
Jawa Perak में कंपनी ने सिंगल सीट का विकल्प दिया है। इस बाइक में कंपनी ने 334 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 30 bhp की पावर और 31 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसमें BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है।
इस बाइक की बुकिंग भी शुरु कर दी गई है और कंपनी का दावा है कि इस बाइक की डिलीवरी आगामी 2 अप्रैल से देश भर में शुरु कार दी जाएगी। इसमें सिंगल सीट, टियर ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, बुलेट शेल के डिजाइन की हेडलाइट, और स्पोक्ड व्हील्स का प्रयोग किया गया है। इस बाइक का व्हीलबेस 1485 mm का है।
Jawa Perak की सीट को आरामदायक बनाने के लिए मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसका सिंगल पाइप एग्जॉस्ट भी काफी शानदार है। भारतीय बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को टक्कर दे रही है। इसी के चलते रॉयल एनफिल्ड ने बाजार में अपने क्लॉसिक मॉडल को कस्टमाइज करने का विकल्प भी पेश किया है। रॉयल एनफिल्ड के ग्राहक भी अपने बाइक को सिंगल सीट विकल्प के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं।
क्या है ऑफर: Jawa ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर के माध्यम से इस बाइक पर ऑफर पेश किया है। आप इस बाइक को जीरो डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। इसके अलाव बाइक को फाइनेंस करवाने के बाद आपको हर महीने बतौर EMI महज 6,666 रुपये ही देने होंगे। इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज प्रोग्राम भी लांच किया है। यानी की आप अपनी पुरानी बाइक से इसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं। इस बाइक को बुक करने के लिए आपको 10,000 रुपये जमा करने होंगे जो कि पूरी तरह रिफंंडेबल है।