Jawa Showrooms: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन में कुछ ढील दी है जिसके बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार अपने ऑपरेशन शुरू किए हैं। Jawa ने देश भी देश में अपने डीलरशिप को दोबारा खोल दिया है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने 7 प्वाइंट सेफ्टी प्रोटोकॉल की घोषणा की है जिसका पालन सभी डीलरशिप द्वारा किया जाएगा।

जैसा कि देश के सभी राज्यों के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति के अनुसार बांटा गया है। ऐसे में Jawa स्थानीय प्रशासन से मिलने वाली अनुमति के ही आधार पर अपने डीलरशिप पर काम शुरु कर रही है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी डीलरशिप पर सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों की थर्मल टेस्टिंग भी की जाएगी।

पहले लेनी होगी अप्वाइंटमेंट: Jawa के डीलरशिप के विजिट करने से पहले इच्छुक ग्राहकों को पहले से ही अप्वाइंटमेंट लेनी होगी। इसी आधार पर ही डीलरशिप पर विजिट करने की टाइमिंग निर्धारित की जाएगी। ऐसा कंपनी ने इसलिए किया है ताकि डीलरशिप पर अचानक से भीड़ एकत्र न हो और सरकार द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सकेगा।

घर पर होगी टेस्ट ड्राइव: कंपनी का कहना है कि जो ग्राहक बाइक्स के टेस्ट ड्राइव के लिए इच्छुक होंगे उन्हें सीधे उनके घर पर या फिर बताए गए पते पर ही टेस्ट ड्राइव उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा वाहनों की बिक्री के बाद डिलीवरी भी सीधे पर ही की जाएगी। वाहनों की बुकिंग और बिक्री इत्यादि के लिए प्रयोग किए जाने वाले दस्तावेजों को डिजिटल माध्यम से जमा किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी अन्य जरूरी जानकारियों को वाट्सएप, ई-मेल और फोन कॉल से सभी जरूरी जानकारियों को ग्राहकों से साझा करेगी।