होंडा आने वाले कुछ दिनों में अपनी होंडा सिटी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है लेकिन इससे पहले ही उसने एक भारतीय बाजार में एक और धमाका करने की तैयारी कर ली है। होंडा ने भारत के लिए एक खास एसयूवी तैयार की है। इसका नाम भी इसने बिल्कुल अलग ही दिया है। कंपनी के मुताबिक WR-V का मतलब  विनसम रनअबाउट व्हीकल है और इस होंडा की ब्राजील की रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम ने तैयार किया है।

यह एसयूवी 4 मीटर से छोटी है। इसे पहली बार नवंबर 2016 में ब्राजील में साओ पाउलो इंटरनैशनल मोटर शो में दिखाया गया था। तब यह भारत के लिए नहीं बनाई गई थी। अब भारत के लिए भी इसका मॉडल तैयार कर लिया गया है। और इसे कंपनी मार्च में लॉन्च कर सकती है। कंपनी अब इसकी प्रोड्क्शन पर ध्यान दे रही है। होंडा WR-V के लुक की बात करें तो यह होंडा की BR-V के जैसा है।

बॉडी के कुछ पार्ट्स होंडा जैज से भी मिलते हैं। जो कि बाद में मोबिलिओ में भी लगाए गए थे। सबकुछ फाइनल होने के बाद कंपनी अब इसकी कीमत पर बात कर रही है। होंडा WR-V में उंचे बॉनट के साथ बिल्कुल नया फ्रंट दिया है। फ्रंट में लगी क्रोम ग्रिल को हैडलाइट्स के साथ मिला दिया है। साथ ही इसमें हैलोजेन हैडलेंप्स के साथ डेटाइम रनिंग एलईडी लाइट्स भी दी गई हैं। इसे देखने से लग रहा है जैसे कि यह होंडा CR-V की पांचवीं जेनरेशन हो।

कार को होंडा ने अपने पुराने डिजाइन से कार को साइड से भी थोड़ा अलग लुक दिया है। अगर गाड़ी के बैक की बात करें तो इसके बैकलाइट्स को थोड़ा बदल दिया है और नंबर प्लेट को भी थोड़ा नीचे की तरफ स्पेस दिया है। ड्यूअल टोन बंपर के साथ ही गाड़ी में आगे और पीछे दोनों तरफ सिल्वर कलर की स्किड प्लेट दी गई हैं। इसमें 16 इंच के बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं। जो कि आॉफ रोड के लिए फिट हैं।