कार के रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर लोगें में गजब का क्रेज देखने को मिलता है, जिसमें भारतीय नंबर प्लेट और पंजीकरण संख्या के लिए बोली लगाने के लिए मशहुर हैं। विदेशो में इन मनपसंद नंबर के लिए जो बोली लगाई गई है, उनमें फिर से एक भारतीय ने सबको अचंभित कर दिया है। बता दें, दुबई में बसे एक भारतीय व्यापारी ने अपनी कार पर अपनी पसंद के नंबर को प्राप्त करने के लिए 60 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

बलविंदर सिंह साहनी ने “डी 5” नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम का भुगतान किया है। जिसकी दुबई रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने नीलामी की है। बलविंदर सिंह साहनी को दुबई में अबू सबा के नाम से भी जाना जाता है। इनका मानना है कि उनका भाग्यशाली नंबर “9” है, यही कारण है कि उन्होंने इस संख्या के लिए इतनी बड़ी राशि का भुगतान किया।

साहनी को विशेष संख्याओं की सीरीज को इकट्ठा करना बेहद पसंद है। उनके द्वारा खरीदी गई यह पहली  पंजीकरण संख्या नहीं है। इससे पहले भी बलविंदर साहनी ने दुबई में “O5” पंजीकरण संख्या खरीदी थी, जिसके लिए उन्होंने 25 मिलियन दिरहम यानी 45.3 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। बलविंदर का कहना है कि वह भविष्य में भी इस तरह की नंबर प्लेटों की बोली लगाते रहेंगे।

बता दें, D5 पंजीकरण संख्या इतिहास में अधिकारियों द्वारा बेची जाने वाली सबसे महंगी नंबर प्लेटों में से एक है। दुबई रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा आयोजित बोली प्रक्रिया में 80 नंबर प्लेटों की बोली लगाने के लिए करीब 300 से अधिक बोलीदाताओं को शामिल किया गया था। बता दें, साहनी कई लक्जरी और कई रोल्स रॉयस वाहनों के मालिक हैं। उनके गैराज में 100 से ज्यादा कारें शामिल हैं।