देश के ऑटो सेक्टर में जितना बड़ा मार्केट नए टू व्हीलर का है लगभग उतना ही बड़ा मार्केट सेकेंड हैंड टू व्हीलर का भी हो चुका है अक्सर लोग बजट की कमी के चलते अपनी मनपसंद नई बाइक या स्कूटर नहीं ले पाते ऐसे लोगों के लिए सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटर एक अच्छा विकल्प होता है।
अगर आप भी कम बजट के चलते एक सेकेंड हैंड बाइक खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले यहां जान लें सेकेंड हैंड टू व्हीलर खरीदने के लिए जरूरी टिप्स जो आपको नुकसान से बचा सकते हैं।
Second Hand Bike Purchase Tips 1: सबसे पहले आप अपनी जरूरत को देखें कि आपको बाइक किसी काम के लिए चाहिए उदाहरण के लिए अगर आप ऑफिस जाते हैं तो आपको 100 सीसी वाली माइलेज बाइक लेनी चाहिए जो कम खर्च में ज्यादा चलती है।
Second Hand Bike Purchase Tips 2: सेकेंड हैंड बाइक खरीदते वक्त कंपनी का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है ताकि अगर आप भविष्य में उस बाइक को बेचना चाहें तो उसकी अच्छी कीमत आपको मिल सके।
Second Hand Bike Purchase Tips 3: सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय बाइक का मॉडल को ध्यान में जरूर रखे ताकि बाइक में कुछ कमी निकलने पर उसके पार्ट्स आसानी से मिल सकें क्योंकि अक्सर 15 साल से ज्यादा पुरानी बाइक के पार्ट्स मार्केट में आसानी से नहीं मिलते।
(ये भी पढ़ें– Yamaha Fascino 125 आपका हो सकता है 23 से 27 हजार के बजट में, पढ़ें स्कूटर और ऑफर की पूरी डिटेल)
Second Hand Bike Purchase Tips 4: सेकेंड हैंड बाइक बेचने के लिए अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट या पोर्टल का सहारा ले रहे हैं तो पेमेंट करने से पहले बाइक की कंडीशन जरूर चेक कर लें क्योंकि अक्सर दिखाई गई कंडीशन और डिलीवरी की गई बाइक की कंडीशन में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिलता है।
(ये भी पढ़ें– बस 15 से 20 हजार के बजट में खरीद सकते हैं Honda Shine, जानें बाइक के साथ ऑफर्स की डिटेल)
Second Hand Bike Purchase Tips 5: ऑनलाइन सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय अगर आपको कोई नई बाइक बहुत कम कीमत में मिल रही है तो उस बाइक को बेचने वाले की पूरी डिटेल चेक करें और बाइक की डिलीवरी से पहले पेमेंट बिल्कुल न करें वर्ना आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।
Second Hand Bike Purchase Tips 6: बाइक खरीदते समय उस बाइक के पूरे पेपर, उसकी एक्सिडेंट हिस्ट्री, सर्विस रिकॉर्ड की जांच जरूर कर लें ताकि आपको कोई ऑनलाइन ठग आपको चोरी की बाइक न बेच सके।
यहां बताए गए टिप्स की मदद से आप अपने लिए सेकेंड हैंड बाइक का एक अच्छा विकल्प तलाश कर सकते हैं बिना फ्रॉड या खराब बाइक का जोखिम उठाए।