2016 में हुए पेरिस मोटर शो में पेश करने के लंबे इंतजार के बाद हुंडई ने फेसलिफ्ट Grand i10 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 4.58 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 5.68 लाख रुपए रखी गई है। बता दें कि ग्रैंड आई10 के दोनों बेस वैरिएंट की कीमतों में हाल ही में कटौती की गई थी, इसकी वजह नई कार को विकल्प के रूप में लाना ही था। जहां उम्मीद की जा रही थी कि यह कार मोटर शो में दिखाए गए मॉडल जैसी ही होगी, वहीं कंपनी ने स्टाइलिंग के रूप में कुछ बदलाव भी किए हैं।
कार के फ्रंट बंपर को बदला गया है साथ ही DRL (डेटाइम रनिंग लैंप) को पोजिशन भी चेंज की गई है। नई कार में एलईडी डीआरएल फॉग लैंप के पास दिए गए हैं। कंपनी ने कार के लिए एक दम नया कलर Red Passion भी पेश किया है। यह कार के पुराने वाइन रेड कलर की जगह लाया गया है। इसके अलावा प्योर व्हाइट, ट्विलाइट ब्लू, स्लीक सिलवर कलर अभी भी मिलते रहेंगे।
कार के डीजल इंजन और फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं। सबसे पहले डीजल इंजन की बात करते हैं। पुरानी कार 1.1 लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी, जो 70 बीएसपी पावर और 160 एनएम टॉर्क जेनरेट करता था। वहीं नई फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है, जो पहले से 3 बीएचपी ज्यादा पावर और 30 एनएम ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। इससे कार पहले से ज्यादा माइलेज वाली भी हो जाती है। कंपनी के मुताबिक, कार का डीजल मॉडल 24.95 kmpl का माइलेज देगा। कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है।
हालांकि पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 bhp पावर और 113.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है, जबकि पुराने Magna वैरिएंट में 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसिमिशन का विकल्प भी दिया गया था। सेफ्टी के लिहाज से नई कार में ड्राइवर के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं।