Hyundai Discount Offer: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय Grand i10 NIOS को बाजार में पेश किया था। अब कंपनी अपनी इस कार पर इस फरवरी महीने में बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपने i10 BS4 मॉडल पर भी भारी छूट दे रही है। इन कारों की खरीद पर आप पूरे 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है कंपनी का ऑफर –

Hyundai Grand i10: ये कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक है, कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का BS4 इंजन प्रयोग किया है। जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस कार में कंपनी ने 7 इंच ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

माइलेज और ऑफर: सामान्य तौर पर ये कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये तक है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Grand i10 Nios: कंपनी ने इस कार को बीते साल बाजार में लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये कार 5 वैरिएंट में उपलब्ध है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 इंजन प्रयोग किया है। जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

माइलेज और ऑफर: हाल ही में कंपनी ने इसे नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में लांच किया है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इस पेट्रोल वैरिएंट 20 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 26 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। इस कार की कीमत 5.04 लाख रुपये से लेकर 8.04 लाख रुपये के बीच है। इस कार की खरीद पर कंपनी 55,000 रुपये का छूट ऑफर कर रही है।

नोट: यहां पर कारों के डिस्काउंट के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं, वो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी के लिए एक बार अपने नजदीकी डिलरशिप से संपर्क जरूर करें। कई बार डिलरशिप अपनी तरफ से भी कुछ अतिरिक्त छूट ऑफर करते हैं।