टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में जिन बाइकों की सबसे ज्यादा डिमांड है वो 100 सीसी की माइलेज वाली बाइक हैं जो कम बजट में आ जाती हैं।
लेकिन कुछ बाइक ऐसी भी हैं जो अपने प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं जिनमें से एक है होंडा एक्स ब्लेड जो एग्रेसिव डिजाइन वाली कम्यूटर बाइक है।
होंडा एक्स ब्लेड के डबल डिस्क वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,16,285 रुपये (एक्स शोरूम) है जो ओन रोड होने पर 1,34,398 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस स्टाइलिश बाइक को खरीदना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं उस आसान डाउन पेमेंट प्लान के बारे में जिसमें आप इस बाइक को महज 13 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस होंडा एक्स ब्लेड का डबल डिस्क वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 1,20,958 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 13,440 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उस के बाद हर महीने 4,353 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
होंडा एक्स ब्लेड पर मिलने वाले लोन को चुकाने की अवधि बैंक ने 3 साल तय की है और लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत की दर से ब्याज लेगा।
बाइक का डाउन पेमेंट प्लान जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
होंडा एक्स ब्लेड के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 13.8 पीएस की अधिकतम पावर और 14.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
आवश्यक सूचना: होंडा एक्स ब्लेड पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरें आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है।
अगर आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक लोन की राशि, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों के प्लान में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकती है।