जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने आज भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Honda WR-V का नया डीजल वैरिएंट लांच किया है। ये नया वैरिएंट S और VX के बीच में होगा। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इस वैरिएंट में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और तकनीक को भी शामिल किया है।

Honda WR-V के इस नए वैरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव इसके एक्सटीरियर में देखने को मिला है। इसमें नए डिजाइन का हेडलैंप, इंटीग्रेटेड सिग्नेचर LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, नया फॉग लैंप, टर्न इंडीकेटर्स, गन मेटल मल्टी स्पोक एलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल और माइक्रो एंटिना शामिल किया गया है।

इस एसयूवी के भीतर कंपनी ने ब्लैक और सिल्वर अपहोल्सटरी दिया गया है। इसके अलावा 17.7cm का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टॉर्ट स्टॉप बटन, होंडा स्मार्ट की सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट ऑर्मरेस्ट और टेलेस्कोपिक पॉवर स्टीयरिंग को शामिल किया गया है।

सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी ये एसयूवी काफी खास है। इसमें कंपनी ने एडवांस कैपेबिलिटी इंजीनियरिंग बॉडी स्ट्रक्चर का प्रयोग किया है। जो कि इसके बॉडी को ज्यादा मजबूती प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल एसआएस फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक​ डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।