Honda Unicorn 150 Price & Features: देश में अब नया भारत स्टेज उत्सर्जन मान (BS6) लागू कर दिया गया है। इसी के साथ वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल लाइन अप को नए मानक के अनुसार अपडेट करने में लगी हैं। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने अपने लो परफॉर्मेंस व्हीकल को डिस्कंटीन्यू भी कर दिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी Honda Unicorn 150 को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

तकरीबन 16 सालों तक भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने के बाद इस बाइक का सफर अब खत्म हो गया है। कंपनी ने इस बाइक को पहली बार 2004 में लांच किया था। लांच के बाद से ही इस बाइक ने शानदार प्रदर्शन किया। इसकी सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक कंपनी ने इसके 24 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।

लंबे समय से कंपनी ने इस बाइक में कोई भी अपडेट नहीं किया था। हालांकि कंपनी ने इस बाइक को साल 2015 में CB Unicorn से इस बाइक को रिप्लेस करने की योजना बनाई थी लेकिन इसकी डिमांड के चलते ऐसा नहीं किया गया। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को नए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से अपडेट किया था। अपने प्राइस सेग्मेंट में यह बाइक खासी मशहूर रही है।

बहरहाल, कंपनी ने इस साल इस बाइक में कुछ बदलाव किया और इससे CB बैज को हटा दिया और अब यह बाइक केवल ‘Unicorn’ के ही नाम से जानी जाती है। जहां तक मैकेनिज्म की बात है कंपनी ने इसके इंजन में भी बदलाव किया। अब इसमें कंपनी ने 162 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग करती है जो कि 12.92 PS की पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि देखने में यह बाइक अब भी 150 मॉडल जैसी ही है।

Honda Unicorn 150 मॉडल में कंपनी ने 149.2 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था। इस बाइक में 13 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया था। सामान्य तौर पर यह बाइक 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। यह बाइक कुल दो वैरिएंट में उपलब्ध रही है।