Honda Sp125: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने कुछ महीले पहले भारतीय बाजार में अपनी पहले BS-6 मॉडल के रूप में Honda SP125 मोटरसाइकिल को लांच किया था। बता दें, इस बाइक की लांचिंग के महज 5 महीनों के भीतर ही इसकी कीमत में इजाफा कर दिया गया है। हालांकि यह इजाफा सिर्फ 552 रुपये का है। जिसके बाद अब मोटरसाइकिल के ड्रम ब्रेक वेरिएंट कीमत 73,452 रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 77,652 रुपये हो गई है। जो पहले क्रमश 72,900 रुपये 77,100 रुपये थी।

कीमतों के अलावा बाइक में अन्य कोई अपडेट नहीं किया गया है, इसमें पहले के समान ही 125cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 10.7hp की पावर जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया है जो कि इसके परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स को रखा गया है।

भारत में यह बाइक दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसके एक वैरिएंट में कंपनी ने दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक को बतौर स्टैंडर्ड और दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने अगले पहिए में डिस्क ब्रेक को शामिल किया है। ब्रेक्स को पहले से बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को भी शामिल किया है। यह बाइक मार्केट में चार अलग-अलग पेंट स्कीम मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, स्ट्राइकिंग ग्रीन, इंपीरियल रेड मेटैलिक और पर्ल साइरन ब्लू में आती है।

बता दें, होंडा भारतीय बाजार के लिए एक नए प्रीमियम स्कूटर पर काम कर रही है, रिपोर्ट के मुताबिक इस नए स्कूटर को कंपनी एविएटर के स्थान पर लॉन्च करेगी। जिसमें 110 सीसी का इंजन दिया जाएगा। Aviator को हाल ही में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया गया था। खबरो की मानें तो कंपनी ने यह निर्णय इसकी घटती मांग के कारण लिया है। होंडा Aviator की बात करें तो इसमें 109cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7000rpm पर 8bhp की पीक पावर और 5,500rpm पर 8.94Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।