जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने आखिरकार अपनी नई बाइक Honda Livo BS6 के डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक के BS6 मॉडल को लांच किया था। उस वक्त कंपनी ने केवल इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत का खुलासा किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक के डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 74,256 रुपये तय की गई है।
यह नई बाइक ड्रम ब्रेक वैरिएंट के मुकाबले तकरीबन 4,200 रुपये महंगी है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 70,056 रुपये है। यह बाइक कुल चार रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें एथेलेटिक ब्लू मैटेलिक, मैटे एक्सिस ग्रे मैटेलिक, ब्लैक और इम्पीरियल रेड मैटेलिक कलर शामिल है। कंपनी ने इस बाइक में डिस्क ब्रेक को शामिल करने के अलावां अन्य कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया है।
Honda Livo में कंपनी ने नए BS6 मानक वाले 110cc, की क्षमता का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि फोर स्पीड ट्रांशमिशन गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक का इंजन 8.8 hp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावां इस बाइक में कंपनी ने साइलेंट स्टार्ट फीचर को भी शामिल किया है, जो कि बाइक को बेहद ही धीमीं आवाज में स्टार्ट करता है।
इस नए मॉडल में कंपनी ने लंबी सीट का प्रयोग किया है जो कि तकरीबन 17mm तक लंबा है। इसके अलावां इसमें इंटीग्रेटेड हेडलैंप पास स्विच, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है। इस डिजिटल कंसोल में सर्विस ड्यू इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। यदि इसके BS4 मॉडल से इस बाइक की कीमत में तुलना करें तो यह तकरीबन 13,000 रुपये तक महंगी हो गई है।