जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई बाइक CD 110 Dream को लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक में नए अपडेटेड BS6 इंजन का प्रयोग किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरूआती कीमत महज 62,729 रुपये (एक्सशोरूम) तय की गई है।
नई CD 110 Dream को कंपनी ने दो वैरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें स्टैंडर्ड और डिलक्स वैरिएंट शामिल है। कंपनी ने इस बाइक में अपडेटेड इंजन के साथ ही इसके लुक और डिजाइन में भी कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। जो कि इसे पिछले BS4 मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 110cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।
इसके अलावा इस बाइक में होंडा की खास इको टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है, जो कि बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाता है। कंपनी ने नई बाइक में DC हेडलैंप के साथ ही इंजन स्टार्ट/स्टॉक स्वीच और पासिंग स्वीच और लंबी सीट को शामिल किया है। जो कि बाइक की राइड को और भी आरामदेह बनाता है। इसमें नए ग्रॉफिक्स के साथ ही क्रोम मफ्लर, सिल्वर एलॉय व्हील और बॉडी कलर्ड मिरर दिए हैं।
इस बाइक में कंपनी ने ACG तकनीक को भी शामिल किया है, जो कि पहली बार होंडा एक्टिवा स्कूटर में देखने को मिली थी। इससे बाइक साइलेंट स्टार्ट होती है और बिना झटका दिए बेहतर राइड प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक पिछले BS4 मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर माइलेज देगी। कंपनी इस बाइक के साथ 6 साल की वारंटी पैकेज भी दे रही है।