Honda car Discounts : 2019 खत्म होने में महज कुछ दिन बाकी हैं, ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। जापानी कार निर्माता होंडा अपनी एसयूवी CR-V पर 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यानी आप इस कार को 5 लाख रुपये कम कीमत में खरीद सकते हैं। होंडा CR-V की कीमत इस समय मार्केट में 22.2 लाख रुपये से लेकर 26.3 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है, और पांचवी जेनरेशन
Honda CR-V को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। जो 1.6-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, CR-V का 1.6-लीटर इंजन 120hp की पावर और 2.0-लीटर इंजन 154hp की पावर देता है। कंपनी इस कार के diesel AWD model पर जहां पांच लाख (5,00,000) रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है, वहीं इसके 2WD (व्हील ड्राइव) diesel model पर चार लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा कंपनी की सबसे किफायती कार Amaze पर 42,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही अमेज पर एक्सचेंज बोनस 30,000 का विकल्प भी दिया जा रहा है। बता दें, होंडा की अमेज अपने सेगमेंट के साथ साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। जिसकी नवंबर महीने में सेल 3,286 यूनिट रही है।
Honda WR-V पर भी कंपनी 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मुहैया करा रही है, जो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल पर मिलेगा। इसके साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक का फायदा आपको हो सकता है।