Honda Motorcycle and Scooter India ने फेस्टिव सीजन में अपने वाहनों की बिक्री में इजाफा करने के लिए फेस्टिव ऑफर को पेश किया है जिसमें कंपनी Honda Shine बाइक को तीन ऑफर्स के साथ खरीदने का विकल्प दे रही है।
होंडा फेस्टिव ऑफर में कंपनी होंडा शाइन पर जो ऑफर दे रही है वो एक फाइनेंस प्लान के जिसमें ग्राहक इस बाइक को जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद सकेंगे जिसके साथ नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प दिया जाएगा। इन दोनों ऑफर के साथ कंपनी इस बाइक पर 5 हजार रुपये का कैशबैक भी दे रही है।
होंडा के इस फेस्टिव ऑफर में तीन फायदों के साथ होंडा शाइन को खरीदने का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा जो इसके लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे। ये फेस्टिव ऑफर 31 अक्टूबर तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखने के बाद इसे आगे के लिए भी जारी रखा जा सकता है।
होंडा शाइन को इस फेस्टिव ऑफर के जरिए तीन ऑफर्स के साथ खरीदने की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस बाइक की कंप्लीट डिटेल जान लीजिए जिसमें शामिल है इसका इंजन, माइलेज और स्पेसिफिकेशन।
Honda Shine Engine and Transmission
इस बाइक में कंपनी ने 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 10.5 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।
Honda Shine Mileage
कंपनी के मुताबिक, ये होंडा शाइन 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Honda Shine Braking System
कंपनी ने इस बाइक को दो ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया है जिसमें पहला ड्रम ब्रेक वेरिएंट है जिसमें दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। दूसरा वेरिएंट सीबीएस है जिसमें फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है।