BS6 Honda Dio Scooter: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपने व्हीकल लाइन अप की कीमतों को अपडेट करते हुए नई BS6 Honda Dio स्कूटर की कीमत में भी इजाफा किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने स्कूटर की कीमत में तकरीबन 955 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इस इजाफे के बाद नए स्कूटर के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 61,497 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत 64,847 रुपये हो गई है। यह सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने Honda Dio स्कूटर की कीमत में इजाफा किया है, इसके पहले कंपनी ने मई महीने में इस स्कूटर की कीमत में इजाफा किया था। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावां अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस स्कूटर में पहले की ही तरह 110cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 7.9 hp की पावर और 8.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
जहां तक फीचर्स की बात है तो इस स्कूटर में कंपनी ने फुल LED हेडलाइट और साथ में ही ACG साइलेंट स्टार्टर तकनीक का भी प्रयोग किया है। यानी कि जब आप स्कूटर को स्टार्ट करते हैं उस वक्त यह बिल्कुल भी आवाज नहीं करती है और बहुत ही साइलेंटली स्कूटर स्टार्ट हो जाती है। इसके अलावां इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फीलिंग कैप, डुअल फंक्शन स्वीच और साथ में ही साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सिस्टम भी दिया गया है।
इसके अलावां इसमें BS6 Honda Dio में कंपनी ने डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया है जो कि खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में 3-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के तौर पर इस स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) तकनीक का प्रयोग किया गया है।