New Honda City Bookings: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार City के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लांच करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने आज आधिकारिक तौर पर इस सिडान कार बुकिंग शुरू कर दी है। आप इस कार को अपने नजदीकी डीलरशिप के साथ ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार नई Honda City को डीलरशिप से बुक करने के लिए 21,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट तय की गई है। वहीं यदि आप इस कार को ऑनलाइन बुक करते हैं तो इसके लिए 5,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी। कंपनी इस कार को जुलाई के मध्य में बिक्री के लिए लांच कर सकती है। कंपनी ने नई सिटी को बिल्कुल ही नया डिजाइन और लुक दिया है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाते हैं।
दिलचस्प बात ये है कि, नई Honda City के लांच होने के साथ ही मौजूदा मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ऐसे में जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 10 रुपये से ज्यादा तय की जा सकती है क्योंकि मौजूदा मॉडल की शुरूआती कीमत 9.91 लाख रुपये है। इसलिए कंपनी दोनों कारों के बीच कीमत को लेकर भी खासा अंतर रखने की कोशिश करेगी।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि नई Honda City अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा लंबी और चौड़ी कार होगी। इसमें कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल कर रही है, जिसमें Amazon Alexa कनेक्टेड इन्फोटेंमेंट सिस्टम, लेन वॉच एसिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है। इस नई कार को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारेगी। दोनों मॉडलों में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी। इसका पेट्रोल इंजन 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है वहीं इसका डीजल इंजन 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके दोनों वैरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसके पेट्रोल इंजन का मैनुअल वैरिएंट 17.8 किलोमीटर प्रतिलीटर, और ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। वहीं इसका डीजल मॉडल 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है।