टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में एडवेंचर बाइक सेगमेंट चुनिंदा बाइकों वाला ही है मगर इन सेगमेंट में आने वाली बाइकों को बड़ी संख्या में उन लोगों द्वारा पसंद किया जाता है जो ट्रैकिंग और लंबी यात्रा का शौक रखते हैँ।

इस सेगमेंट में मौजूद एडवेंचर बाइकों में से एक है होंडा सीबी 200 एक्स डीएक्स (Honda CB200X DS) जिसे आकर्षक डिजाइन और कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है।

होंडा सीबी 200 एक्स की शुरुआती कीमत 1,46,499 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 1,69,372 रुपये हो जाती है। अगर इस बाइक को पसंद करते हैं मगर इसकी कीमत की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो यहां जानें इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एडवेंचर बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक की तरफ से 1,52,372 रुपये का लोन दिया जाएगा। इस लोन के बाद आपको 17,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 4,895 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

होंडा सीबी 200 एक्स पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है जिसके दौरान बैंक इस लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के जरिए मिलने वाले इस लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 184.4 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 17.2 पीएस की पावर और 16.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा सीबी 200 एक्स डीएक्स एडवेंचर बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।