होंडा ने अपनी बाइक 2018 Honda CB Hornet 160R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। बाइक के फीचर्स की बात करें तो बाइक में काफी अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें सबसे खास बात कि इसमें फुल LED हेडलैंप दी गई है। इसके अलावा इसके ब्रेकिंग सिस्टम को भी अच्छा कर दिया गया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसके अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है। इसे पहले से ज्यादा शानदार बना दिया गया है। इसके बैक में पहले ऑरेंज लाइट होती थी अब इसे ब्लू कर दिया गया है। वहीं इसमें अब नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इससे बाइक का लुक काफी बदल गया है।
इंजन की बात करें तो 2018 Honda CB Hornet 160R में 162.7CC का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 14.9bHP की पावर देता है। वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 14.5 न्यूटन मीटर का है। नई सीबी हॉर्नेट में 5 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसके सस्पेंशन को भी सुधारा गया है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क और रियर में मॉनोशॉक दिया गया है।
वेरिएंट के मुताबिक अगर कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 84,675 रुपए रखी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट CBS ट्रिम की कीमत 89,175 रुपए है। वहीं एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आने वाले वेरिएंट ABS STD की कीमत 90,175 रुपए है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट ABS DLX की कीमत 92,675 रुपए है। नई 2018 Honda CB Hornet 160R का मुकाबला बजाज पल्सर NS 160, सुजुकी जिक्सर और हाल ही में लॉन्च हुई TVS अपाचे से होगा। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग लेना शुरू कर सकती है।