Honda Cars Discount Offer: त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आप इस महीने Amaze से लेकर CR-V जैसी गाड़ियों की खरीद पर पूरे 5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

Honda Amaze: कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार अमेज की खरीद पर आप पूरे 47,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी (जिसकी कीमत 12,000 रुपये) भी दे रही है। नई Amaze में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

Honda Jazz: होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार जैज की खरीद पर आप पूरे 55,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल है। इस कार में भी कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Baleno और Hyundai i20 को टक्कर देती है।

Honda City: कंपनी की मशहूर सिडान कार सिटी की खरीद पर आप पूरे 70,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 17 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Honda Civic: कंपनी लग्जरी सिडान कार सीविक की खरीद पर आप पूरे 2.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने 1.6-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 120hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 141hp की पावर जेनरेट करता है। ये डिस्काउंट इस कार के डीजल वैरिएंट पर दिया जा रहा है।

Honda CR-V: होंडा इस नवंबर महीने में सबसे ज्यादा छूट अपनी लग्जरी एसयूवी CR-V पर दे रही है। ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 154hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 120hp की पावर जेनरेट करता है। इस एसयूवी की खरीद पर आप सबसे ज्यादा 5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।