देश के कार सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने अगस्त महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कारों की मौजूद रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर जारी करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें अगस्त महीने का पहला डिस्काउंट होंडा कार्स इंडिया ने जारी किया है जो अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही है।
होंडा द्वारा दिया जा रहा है ये डिस्काउंट कंपनी की हैचबैक से लेकर सेडान पर दिया जा रहा है जिसमें होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा जैज और डब्ल्यूआर वी जैसी कार शामिल हैं जिनको खरीदने पर आपको फायदा होने वाला है।
कंपनी द्वारा दिए जा रहे इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ शामिल हैं। इस डिस्काउंट ऑफर की अवधि 31 अगस्त तक है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
Honda City 5th Generation
होंडा सिटी का पांचवी पीढ़ी मॉडल इस कार का लेटेस्ट मॉडल है जिसे खरीदने पर आपको 27,496 रुपये का का फायदा मिलने वाला है। इस डिस्काउंट ऑफर में 5 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,496 रुपये का मुफ्त एक्ससरीज लाभ दिया जा रहा है।
Honda WR-V
होंडा डब्ल्यूआर वी कंपनी की एक पॉपुलर कार है जिसे खरीदने पर आपको 27 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट में 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, और 7 हजार रुपये के अन्य लाभ को दिया जा रहा है।
Honda Jazz
होंडा जैज हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जिसे खरीदने पर 25 हजार रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। इस डिस्काउंट के तहत 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 5 हजार रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 7 हजार रुपये के अन्य लाभ दिए जा रहे हैं।
Honda Amaze
होंडा अमेज सेडान सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसे खरीदने पर आपको 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। इस डिस्काउंट में आपको 5 हजार रुपये का लॉयलिटी बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Honda City Generation 4
होंडा सिटी के चौथी पीढ़ी मॉडल को खरीदने पर कंपनी 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 5 हजार रुपये का लॉयलिटी बोनस दिया जाएगा।