कार सेक्टर में ज्यादा माइलेज और कम बजट में आने वाली हैचबैक कारों के बाद सबसे ज्यादा मिड रेंज में आने वाली सेडान कारों को पसंद किया जाता है। जिसमें मारुति से लेकर टाटा और हुंडई से लेकर होंडा तक की सेडान कार मौजूद हैं।

सेडान कारों की मौजूदा रेंज में से एक है होंडा अमेज जो अपने प्रीमियम स्टाइल, माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। जिसमे हम होंडा अमेज वीएक्स सीवीटी वेरिएंट के बारे में। बात कर रहे हैं।

होंडा अमेज वीएक्स सीवीटी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9,16,799 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 10,22,213 रुपये हो जाती है। मगर यहां हम उस फाइनेंस प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको ये कार खरीदने के लिए एक साथ 10 लाख रुपये की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस होंडा अमेज वीएक्स सीवीटी वेरिएंट खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए 9,20,213 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 1,02,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और फिर हर महीने 19,461 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
होंडा अमेज वीएक्स सीवीटी पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस दौरान दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंMaruti Baleno vs Hyundai i20: कीमत, फीचर्स और माइलेज में कौन है ज्यादा बेहतर हैचबैक, जानें यहां पूरी डिटेल)

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अब आप जान लीजिए होंडा अमेज के फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंTata Nexon EV MAX भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स और ड्राइविंग रेंज तक पूरी डिटेल)

Honda Amaze VX CVT Engine and Transmission: होंडा अमेज वीएक्स सीवीटी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1199 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 88.50 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Honda Amaze VX CVT mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेडान 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Amaze VX CVT Features: होंडा अमेज वीएक्स सीवीटी में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।