Honda Cars Discount Offer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को नए मानकों के अनुसार अपडेट किया है। अब कंपनी इस सितंबर महीने में अपने वाहनों की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस समय आप Honda Amaze से लेकर Civic जैसी कारों की खरीद पर पूरे 2.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है कंपनी का ऑफर –

Honda Amaze: होंडा अमेज कंपनी की बेस्ट सेलिंग और भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध। कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वैरिएंट 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। इसकी कीमत 6.17 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है।

क्या है ऑफर: इस कार की खरीद पर आप पूरे 27,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप अपनी पुरानी कार से एक्सचेंज कर के इसे खरीदते हैं तो आपको चौथे और पांचवे साल के लिए 12,000 रुपये की कीमत का एक्सटेंडेड वारंटी और 15,000 रुपये का अतिरिक्त छूट दिया जाएगा। यदि आप कार एक्सचेंज नहीं करते हैं तो आपको केवल 12,000 रुपये की कीमत का एक्सटेंडेड वारंटी ही मिलेगा। इसके अलावां आपको कंपनी 3,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Honda Civic: होंडा सिविक भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.8 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जो 141 PS की पावर और 174 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस पेट्रोल वैरिएंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 120 PS की पावर और 300 NM का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। यह कार 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 17.93 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं इसके टॉप मॉडल की रेट 22.34 लाख रुपये है।

क्या है ऑफर: कंपनी सबसे ज्यादा छूट अपनी इस प्रीमियम सिडान कार पर ही दे रही है। इसके पेट्रोल वैरिएंट पर कंपनी सीधे 1 लाख रुपये का कैश डिस्कांउट दे रही है, जो कि सभी वैरिएंट्स पर मिल रहा है। वहीं इसके डीजल वर्जन पर कंपनी 2.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जो कि सभी ग्रेड्स पर उपलब्ध हैं।

नोट: यहां पर डिस्काउंट के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। देश भर में अलग अलग डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार इसमें भिन्नता हो सकती है। इसलिए डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।