Honda Amaze NCAP Test: होंडा की लोकप्रिय एंट्री लेवल सिडान कार Honda Amaze NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान चाइल्ड सेफ्टी के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। हालांकि भारत में बनी हुई इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान ओवरआल 4 स्टार की रेटिंग मिली है। इस कार को 64 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से क्रैश टेस्ट किया गया है।
बता दें कि, NCAP एक ग्लोबल एजेंसी है जो कि कारों का क्रैश टेस्ट करती है, जिसके बाद उन्हें रेटिंग दी जाती है। कुछ दिनों पूर्व टाटा नेक्सन का भी क्रैश टेस्ट किया गया था जिसमें उसे 5 स्टार रेटिंग मिली थी। नेक्सन भारत में बनी इकलौती कार है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिला है। इस टेस्ट को अफ्रीका में किया गया है, जहां पर भारत में बनी हुई Honda Amaze को एक्सपोर्ट किया जाता है।
इस टेस्ट के दौरान Honda Amaze के बेस वैरिएंट को लिया गया था, जिसमें डुअल एयरबैग मिलता है। एडल्ट सेफ्टी के लिजाह से इस कार को 17 में से 14.08 प्वाइंट मिले हैं। वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 17 में से 8.16 प्वाइंट मिले हैं। इस कार में कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है जो कि 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ज्यादा होने पर बीप की आवाज से चालक को सावधान करता है।
Honda Amaze में ड्राइव और को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से भारत सरकार ने इन फीचर्स को कारों में देना अनिवार्य किया है। हालांकि चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को केवल 1 स्टार मिला है। इस टेस्ट में दो बच्चों के डमी को बैठाया गया था जिसमें एक का आकार 18 महीने और दूसरे का आकार 3 साल के बच्चे जितना था। क्रैश टेस्ट में इन बच्चों के डमी के सिर में चोट के संकेत मिले हैं। जिसके बाद चाइल्ड सेफ्टी में इस कार की रेटिंग कम हो गई है।
इस कार में होंडा द्वारा अप्रूव किया गया चाइल्ड सीट ही इस्तेमाल किया गया था, जिसके प्रयोग का सुझाव कंपनी देती है। बता दें कि, Honda Amaze का सेकेंड जेनरेशन इस समय भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है और ये कार खासी लोकप्रिय हो रही है। भारतीय बाजार में कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा इसी कार की बिक्री की जाती है और ये कंपनी की एंट्री लेवल कार है। इस समय इस कार की कीमत 5.88 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये तक है।