Honda Amaze Automatic: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सिडान कार Honda Amaze सिडान के लाइन अप को अपडेट करते हुए नए ऑटोमेटिक ‘VX’ वैरिएंट को लांच किया है। कंपनी ने पिछले साल मई 2018 में इसके नए संस्करण को पेश किया था। अब तक अमेज में ऑटोमेटिक वैरिएंट की कमी खल रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे ‘CVT’ ऑटो गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में पेश किया है।

नई Honda Amaze VX ऑटोमेटिक पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 8.56 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 9.56 लाख रुपये तय की गई है। बता दें कि, ये मैनुअल ट्रांसमिशन V trim वर्जन वाले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 41,000 रुपये ज्यादा महंगी है। होंडा अमेज कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली सबसे बेस्ट सेलिंग कार है। ये कंपनी की कुल बिक्री का तकरीबन 46 प्रतिशत मार्केट शेयर करती है।

कंपनी ने इस कार में 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त USB पोर्ट भी​ दिया गया है। इसके अलावा इसमें बढ़े हुए फीचर्स में रियर व्यू कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड वॉयल कंट्रोल को भी शामिल किया गया है। होंडा अमेज में कंपनी पहले से ही कुछ अन्य बेहतरीन फीचर्स दे रही है जिसमें क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंउो, कीलेस एंट्री इत्यादि शामिल हैं।

इन फीचर्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के अलावा इस कार के इंजन इत्यादि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 90hp की पावर प्रदान करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का i-DTEC डीजल इंजन शामिल किया गया है, जो कि कार को 80hp की पावर प्रदान करता है।