देश भर में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, पिछले कुछ महीनों से इस महामारी ने देश के ऑटो सेक्टर को भी बुरी तरह झकझोर कर रख दिया था। लेकिन बीता जुलाई महीना जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda के लिए काफी हद तक बेहतर साबित हुआ है। देश के अनलॉक होने के बाद पहली बार कंपनी ने 3 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है।

कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते जुलाई महीने में कंपनी ने 3,21,583 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले जून महीने के मुकाबले काफी ज्यादा है। जुलाई महीने में घरेलू बाजार में कंपनी ने 3,09,332 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो कि बीते जून महीने में 2,02,837 वाहन थी। वहीं निर्यात बाजार में भी उछाल देखने को मिला है, जुलाई महीने में कंपनी ने 12,251 वाहनों का निर्यात किया है जो कि पिछले जून महीने में महज 8,042 यूनिट्स थी।

कंपनी ने हाल ही में Honda Activa BS6 को बाजार में लांच किया है, यह देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावां कंपनी ने अपने अन्य वाहनों को भी नए मानकों के अनुसार अपडेट किया है, जिसमें Honda Shine और Grazia इत्यादि शामिल हैं। अब तक कंपनी कुल 11 लाख BS6 वाहनों की बिक्री की है।

Honda Activa मार्केट में 3 अलग अलग वैरिएंट्स Standard, Alloy और Deluxe में ब्रिकी के लिए मौजूद है। नए Activa 125 BS6 में कंपनी ने 125cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो BS4 मॉडल की तुलना में 13 फीसदी तक ज्यादा माइजेल देने में सक्षम है। यह स्कूटर पुराने मॉडल से 36mm लंबा, 3mm चौड़ा और 19mm ऊंचा है। इस स्कूटर को तेजी से लोग खरीद रहे हैं। इसकी कीमत 65,419 रुपये से लेकर 66,919 रुपये के बीच है।