होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में BSIV इंजन के साथ अपने दो स्कूटर होंडा एक्टिवा आई और होंडा एविएटर को लॉन्च कर दिया है। BSIV इंजन से पुराने इंजन की अपेक्षा कम प्रदूषण होता है। होंडा एक्टिवा आई में ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन (AHO) फीचर के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शन और बॉडी कलर के मिरर दिए गए हैं। साथ ही नए ग्रफिक स्टीकर भी दिए गए हैं। एक्टिवा आई में (CBS) कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सीबीएस में अगले और पिछले ब्रेक लगाने के लिए अलग-अलग लीवर नहीं दबाना पड़ता है। इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। एक्टिवा आई में सीट के नीच 18 लीटर का स्पेस दिया गया है और मोबाइल चार्जिंग की  सुविधा भी दी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 47,913 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं होंडा एविएटर की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 52,077 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। कंपनी ने होंडा एविएटर को BSIV इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसमें भी ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन (AHO) फीचर भी दिया गया है। होंडा एविएटर मे कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं।

फीचर्स होंडा एक्टिवा आई: एक्टिवा आई में ऑर्किड पर्पल मेटैलिक, लश मैजेंटा, नियो ऑरेंज मेटैलिक, ब्लैक और इंपीरियल रेड मेटैलिक कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके फ्रंट और रियर में 10 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। होंडा एक्टिवा आई में दोनों टायर पर ड्रम ब्रैक लगाए हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm और कलर ऑप्शन के तौर पर दिया गया है। इंजन की बात करें तो पावर स्पेसिफिकेशन के तौर होंडा ने एक्टिवा आई में 109.19 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8BHP की ताकत देता है। वहीं 5,500 आरपीएम पर 8.94 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटा है और वजन 103 किलोग्राम है।

फीचर्स होंडा एविएटर: इसमें सीट के नीचे 20 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दिया है। एविएटर में 6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें कलर ऑप्शन के तौर पर रेबेल रेड मेटैलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट सेलेन सिल्वर मेटैलिक कलर उपलब्ध हैं। इंजन की बात करें तो होंडा ने नए एविएटर में 110 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8BHP की ताकत देता है। वहीं 5,500 आरपीएम पर 8.94 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।