Honda Activa Discount Offer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda अपनी लोकप्रिय ऑटोमेटिक स्कूटर की खरीद पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर Honda Activa 5G की खरीद पर आप पूरे 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ आप आगामी 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है ये ऑफर-
Honda ने हाल ही में बाजार में अपनी Activa 6G को लांच किया था। इसमें कंपनी ने नई फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है। वहीं Honda Activa 5G में कंपनी ने पिछले BS4 मानक वाले 109.19cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.96PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है।
ये स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 55,934 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत 57,799 रुपये है। इसमें LED हेडलैंप के साथ ही मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसमें डिजिटल एनालॉग मीटर और इको स्पीड मीटर दिया गया है।
क्या है ऑफर: Honda Activa 5G की खरीद पर आप पूरे 10,000 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर तक कई अलग-अलग बेनिफिट्स शामिल हैं। सामान्य तौर पर ये स्कूटर 55 से 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसके अलावा इसका मेंटेनेंस भी बेहद कम है। भारतीय बाजार में ये स्कूटर सीधे तौर पर TVS Jupiter को टक्कर देती है।
नोट: कंपनी द्वारा दिया जाने वाले ये डिस्काउंट ऑफर केवल BS4 मॉडल पर दिया जा रहा है। बता दें कि, आगामी 1 अप्रैल से देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री हो सकेगी, जिनमें BS6 इंजन का प्रयोग किया गया होगा। इस लिहाज से आप इस ऑफर का लाभ 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं।