देश की लोकप्रिय स्कूटी होंडा ऐक्टिवा की लॉन्चिंग के गुरुवार को 20 साल पूरे हो गए। होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर लंबे समय से इस स्कूटी के चलते टू-व्हीलर बिजनेस में अग्रणी कंपनी है। बीते कई दशकों से देश की टॉप ऑटो कंपनियों में से एक होंडा ने कई प्रतिद्वंद्वियों के आने के बाद भी स्कूटी सेक्शन में अपनी पहचान को कायम रखा है। कंपनी ऐक्टिवा 6जी के स्पेशल एडिशन को स्कूटी के 20 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया है।

इस स्कूटी को कंपनी ने 2001 में लॉन्च किया था और तब से अब तक इसकी 2.20 करोड़ यूनिट्स की सेल हो चुकी है। गियरलेस इस स्कूटी को माइलेज के चलते काफी लोकप्रियता मिली है। इसके अलावा इसका मेंटनेंस भी कम है। कंपनी की ओर से ऐक्टिवा का जो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है, उसका कलर मैटे मैच्योर ब्राउन रखा गया है। इसके अलावा इसमें गोल्डन ऐक्टिवा लोगो भी लगा मिलेगा। इसके अलावा इस नए एडिशन के फ्रंट और बैंक में एक नई पट्टी बनाई गई है।

होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर आत्सुशी ओगाटा ने कहा, ‘ऐक्टिवा की शुरुआत कंपनी ने 20 साल पहले तब की थी, जब कंपनी को यह लगा था कि भारत में लोगों के ड्रीम्स को पूरा किए जाने के लिए इसकी जरूरत है। उसके बाद से ही होंडा ऐक्टिवा के हर जनरेशन ने लोगों का वैश्विक तकनीक से परिचय कराया है।’

बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत ही में इसका नया वर्जन उतारते हुए ऐक्टिवा 6G की लॉन्चिंग की है। हालांकि तब से अब तक इस स्कूटी के दाम में कंपनी ने दो बार इजाफा किया है। फिलहाल होंडा ऐक्टिवा 6जी दो वैरिएंट में मिल रही है। इस स्कूटी के दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स बाजार में मौजूद हैं। आप स्टैंडर्ड स्कूटी 66,816 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 68,316 रुपये में डीलक्स वैरिएंट घर ला सकते हैं। इस नई स्कूटी की हेडलाइट पूरी तरह से एलईडी है, इसके अलावा फ्यूल फिलिंग कैप इसकी बाहर ही है। इंजन को स्टार्ट और बंद करने के लिए स्विच दिया गया है।