Honda Activa BS-6: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में देश के पहले BS-6 स्कूटर के तौर पर Honda Activa को पेश किया था। इस स्कूटर को तीन अलग अलग वैरिएंट में पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 67490 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि अब तक Honda Activa के BS-6 मॉडल की 25,000 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही अपने अन्य मॉडलों को भी नए BS-6 इंजन से अपडेट करेगी।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने मीडिया से कहा कि कंपनी अभी बाजार में मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के 20 मॉडल पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ मॉडलों की बाजार में अच्छी मांग नहीं है और इस कारण ऐसे मॉडलों का BS-6 संस्करण नहीं उतारा जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस साल जून में Activa 125 का BS-6 संस्करण प्रर्दिशत किया। हमने इसकी बिक्री सितंबर में शुरू की और 15 नवंबर तक इसकी 25 हजार इकाइयों की बिक्री की जा चुकी है। हमारे लगभग पूरे नेटवर्क में नया संस्करण पहुंच चुका है।’’ कंपनी BS-6 संस्करण के तहत अपना दूसरा मॉडल मोटरसाइकिल एसपी125 भी बाजार में पेश कर चुकी है।
गुलेरिया ने कहा, ‘‘यह BS-6 संस्करण में हमारी पहली मोटरसाइकिल है। नवंबर के अंतिम सप्ताह से इसे भी डीलरों के पास पहुंचाया जाने लगा है।’’ Honda SP125 के बीएस-6 संस्करण के ड्रम वाले मॉडल की कीमत 72,900 रुपये तथा डिस्क वाले मॉडल की कीमत 77,100 रुपये है।
एक अप्रैल 2020 से बीएस-6 मानक को अपनाने की कंपनी की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर गुलेरिया ने कहा, ‘‘हम चरणबद्ध तरीके से बीएस-6 वाहनों को पेश करेंगे। निश्चित यह समयसीमा से पहले कर लिया जायेगा। हम इसके लिये अंतिम महीने के इंतजार में नहीं बैठे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी अपने सभी मॉडलों का बीएस-6 संस्करण 2019-20 की अंतिम तिमाही के शुरुआती दिनों में ही बाजार में पेश कर देगी।
इस वजह से है लोगों को पसंद: Honda Activa के BS-6 मॉडल में कंपनी ने कई तकनीकी बदलाव किए हैं। इसमें 124 cc की क्षमता का एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया गया है। इसका कुल वजन 111 किलोग्राम है और इसमें 5.3 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,490 रुपये, ड्रम एलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 70,990 रुपये और डिस्क वैरिएंट की कीमत 74,490 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के साथ ही साइलेंट स्टार्ट फीचर भी दिया गया है।
इनपुट: भाषा