Honda Vehicle Recall: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने चार मॉडलों के तकरीबन 50,034 यूनिट को ब्रेक में आई कुछ तकनीकी खामियों की जांच के लिए वापस मंगवाया है। कंपनी के इस रिकॉल में Aviator, Activa 125, Grazia और CB Shine शामिल है। कंपनी की इस रिकॉल में 4 फरवरी 2019 से लेकर 3 जुलाई 2019 के बीच में बनाए गए मॉडल शामिल हैं।

कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती में बताया गया है कि इन वाहनों कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम डिस्क ब्रेक वैरिएंट के फ्रंट ब्रेक में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं। होंडा इन वाहनों के फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलिंडर की जांच करेगा। कंपनी का कहना है कि इस खामी के चलते पहियों के घुमने में दिक्कत होती है या फिर पहिए जाम हो सकते हैं।

ऐसी स्थिति में कंपनी इन वाहनों की जांच करने के बाद उनके डिफेक्टिव पार्ट को रिप्लेस करेगी। इसके लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा, ये रिप्लेसमेंट मुफ्त में कंपनी द्वारा की जाएगी।

कहीं आपका वाहन भी तो नहीं है खराब: यदि आपका वाहन भी उपर दिए गए तय समय के बीच में निर्मित है तो उसे भी इस जांच की जरूरत है। इसके लिए आपको कंपनी द्वारा सीधे फोन, इमेल या मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। यदि आपका वाहन इस रिकॉल के अन्तर्गत आता है तो आप अपने डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

होंडा का सुझाव है कि किसी भी असुविधा या डीलरशिप पर लंबी वेटिंग लिस्ट से बचने के लिए, ग्राहकों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी उपलब्धता के अनुसार पहले ही अपने सर्विसेज की बुकिंग कर लें। बता दें कि, Honda Activa देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है और हाल ही में कंपनी ने इसके अपडेटेड वर्जन को बाजार में पेश किया है। जल्द ही इसके नए जेनरेशन Honda Activa 6G को भी बाजार में पेश किया जाएगा, इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।