Honda Scooter & Bike Offer: पूरा देश इस समय कोरोना संक्रमण के चलते परेशान है, खासकर देश के कारोबार की स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई है। कोरोना ने वाहनों की बिक्री को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है, जिसके बाद वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के डिस्काउंट और ऑफर निकाल रही हैं। ऐसे में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Honda अपने व्हीकल पोर्टफोलियो पर कई अलग अलग तरह के ऑफर दे रही है।

कंपनी के इस ऑफर में इजी ईएमआई से लेकर लोअर डाउन पेमेंट और कैशबैक तक के ऑफर्स शामिल हैं। सबसे खास बात ये है कि कंपनी के इस स्कीम में Honda की हाल ही में लांच किए गए वाहन जैसे Activa 6G, Shine और Grazia जैसे मॉडल्स भी शामिल हैं। तो यदि आप भी इस दौरान नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है। तो आइये जानते हैं कंपनी के इन ऑफर्स के बारे में –

आधी EMI का विकल्प: यदि आप नौकरीपेशा हैं और इस दौरान आपकी सैलेरी में कटौती हो रही है तो घबराएं नहीं। होंडा ऐसे ग्राहकों के लिए ईजी ईएमआई का विकल्प लेकर आया है। कंपनी ने IDFC First Bank और HDFC bank के साथ फाइनेंस सुविधा के लिए साझेदारी की है। इस दौरान कंपनी के वाहन खरीदने पर ग्राहक को शुरूआती 3 महीनों तक केवल आधी EMI (मासिक किश्त) देनी होगी। इसके बाद की किश्तों को पूरा जमा करना होगा। ग्राहक 36 महीनों तक के लिए वाहन को फाइनेंस करवा सकते हैं।

आसान डाउन पेमेंट: कोरोना संकट के दौरान ज्यादातर लोगों को नकदी के संकट से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी ग्राहकों के लिए एक और ऑफर लेकर आई है, जिसमें ग्राहक वाहन की कीमत के 95 प्रतिशत तक के अमाउंट को फाइनेंस करवा सकते हैं। यानी की ग्राहक को वाहन की कीमत का महज 5 प्रतिशत अमाउंट ही बतौर डाउन पेमेंट देना होगा।

कैशबैक ऑफर: कंपनी ने ऑफर्स की इस सूची में कैशबैक को भी शामिल किया है, हालांकि यह ऑफर केवल SBI क्रेडिट कार्ड धारक ग्राहकों के लिए ही है। कंपनी की इस नई स्कीम के तहत ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से ही वाहन की पूरी कीमत को चुका सकते हैं। इस खरीद पर ग्राहक को 5 प्रतिशत तक कैशबैक का भी लाभ मिलेगा। बता दें कि, यह स्कीम Honda के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ही मौजूद है, इसलिए इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।

ऑफर्स में यह वाहन हैं शामिल: होंडा ने हाल ही में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नए BS6 मानक वाले इंजन के साथ अपडेट किया है। इसके अलावां बाजार में नए Honda Activa 6G को भी लांच किया गया है। इस स्कीम में कंपनी के मशहूर स्कूटर एक्टिवा से लेकर शाइन, SP125, Livo, CD110 Dream और हाल ही में लांच की गई Grazia स्कूटर भी शामिल है। तो ऑफर्स की इस बरसात में आप भी अपने पसंद के वाहन का चयन कर सकते हैं।

नोट: यहां पर वाहनों के डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इसलिए ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के डीलरशिप से भी जरूर संपर्क करें। कई बार डीलरशिप अपनी तरफ से भी कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट इत्यादि दे देते हैं।