Best Scooters In India: भारतीय बाजार में स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, लो मेंटेनेंस और उपयोगिता के वजह से हर कोई ऑटोमेटिक स्कूटरों को खरीद रहा है। बीते मई महीने में देश में 4 बेहतरीन स्कूटरों को पेश किया गया है। जिसमें Honda Activa से लेकर Aprilia Storm तक शामिल हैं। तो आइये जानते हैं इन स्कूटरों में क्या है खास —

2019 Hero Pleasure Plus: कंपनी ने इस स्कूटर में 110 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 47,300 रुपये से लेकर 49,300 रुपये तक है।

Aprilia Storm: अप्रिलिया स्टॉर्म में कंपनी ने 124.5 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, 3 वॉल्व युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7,250 आरपीएम पर 9.52 bhp की पावर 6250 आरपीएम पर 9.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी सीवीट तकनीक का
प्रयोग किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 65,000 रुपये तय की गई है।

Hero Maestro Edge 125: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने बीते मई महीने में अपनी शानदार स्कूटर मैस्ट्रो एड्ज 125 को पेश किया है। कंपनी ने इसमें 124.6 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 9.1 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों को शामिल किया गया है, इसकी कीमत 65,125 रुपये तय की गई है।

Honda Activa 5G: बीते मई महीने में देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर Honda Activa के लिमिटेड एडिशन को लांच किया है। इसमें कंपनी ने 109.2 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। 8 bhp की पावर और 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत महज 55,032 रुपये तय की गई है।