Upcoming Bike launches In India: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इस लॉकडाउन के वजह से ऑटो सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लेकिन बावजूद इसके वाहन निर्माता कंपनियों के हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। लॉकडाउन के खत्म होने के साथ ही देश में कुछ नई बाइक्स को जल्द ही लांच किया जाएगा, जिनमें Hero Xtreme से लेकर Suzuki Gixxer 250 जैसी बाइक्स शामिल हैं। जो आइये जानते हैं इनके बारे में –
Hero Xtreme 160R: देश की सबसे बड़ी दोपहया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने बीते फरवरी महीने में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी इस स्ट्रीट बाइक को पेश किया था। नए स्टाइल लुक और डिजाइन के साथ इस बाइक को पेश किया गया था। कंपनी ने इस बाइक में 160cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 15.2PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 90,000 रुपये तक हो सकती है।
Hero XPulse 200: कंपनी की दूसरी बाइक के तौर पर XPulse 200 को लांच किया जाएगा। कंपनी इस बाइक को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लाचं करेगी। इसमें बड़े ऑयल कूलर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस बाइक में 200cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 17.8 hp की पावर जेनरेट करता है। इसकी कीमत 1.1 लाख रुपये तय की जा सकती है।
Suzuki Gixxer 250: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी अपने जिक्सर सीरीज के ट्वींस बाइक्स को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया था। कंपनी इन बाइक्स को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट करेगी। इसमें कंपनी ने 250cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 26.5 hp की पावर जेनरेट करता है। इंजन अपडेट के चलते इन बाइक्स की कीमत में 3 हजार रुपये लेकर 4 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
Suzuki V-Strom 650 XT: सुजुकी ने हाल ही में अपने हैवी बाइक्स की लिस्ट में नई V-Strom को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच करने की घोषणा की है। इसका एक टीजर भी कंपनी ने जारी किया है। यह कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली पहली मिडवेट बाइक है। इसमें 645cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि इसका बीएस4 इंजन 71PS की पावर और 62.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसी उम्मीद है कि नए इंजन के पावर ऑउटपुट में थोड़ा बदलाव आएगा।