Top 5 Best Selling Bikes in June: भारतीय दोपहिया बाजार में शुरू से ही कम्यूटर सेग्मेंट का बोलबाला रहा है। इस सेग्मेंट की बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बीते जून महीने में कम्यूटर सेग्मेंट की 5 ऐसी ही बाइक्स ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। इस सूची में हीरो की मशहूर बाइक Splendor एक बार फिर से टॉप पोजिशन पर है। तो आइये जानते हैं उन बाइक्स के बारे में —
1- Hero Splendor: ये बाइक जब से लांच हुई तब से लोगों का भरोसा खूब जीता है, आज भी बिक्री के मामले में ये टॉप पर है। बीते जून महीने में कंपनी ने 2,42,743 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जून महीने से 12 प्रतिशत कम है। पिछले साल जून महीने में कंपनी ने 2,78,169 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बाइक में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयेाग किया है। इसकी कीमत 48,000 रुपये से लेकर 55,675
रुपये तक है।
2- Hero HF Deluxe: बिक्री के मामले में दूसरे पोजिशन पर हीरो की एचएफ डिलक्स है, बीते जून महीने में कंपनी ने 1,93,194 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जो कि पिछले साल के जून महीने से तकरीबन 5 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने इस बाइक में 97.2 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.36 PS की पावर जेनरेट करता है। ये बाइक 82.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत 38,900 रुपये से लेकर 49,475 रुपये तक है।
3- Honda CB Shine: वहीं तीसरे पोजिशन पर जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा की कम्यूटर बाइक सीबी शाइन है। कंपनी ने बीते जून महीने में 84,871 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। वहीं पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 96,505 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बाइक में कंपनी ने इस बाइक में 124.73 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 10.30 PS की पावर जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 57,264 रुपये से लेकर 62,910 रुपये तक है।
4- Bajaj Pulsar: बीते जून महीने में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज पल्सर है। कंपनी ने इस साल जून महीने में पल्सर के 83,008 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कि पिछले साल के जून महीने से ज्यादा है। पिछले साल जून महीने में कंपनी ने 71,593 की बिक्री की है। पल्सर रेंज में 150 सीसी से लेकर 220 सीसी की इंजन क्षमता तक की बाइक्स शामिल हैं।
5- Hero Glamour: टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में एक बार फिर से हीरो मोटो कॉर्प का जलवा देखने को मिला है। बीते जून महीने में पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक हीरो ग्लैमर है। कंपनी ने बीते जून महीने में 69,878 यूनिट्स की बिक्री की है वहीं पिछले साल के जून महीने में कंपनी ने 63,417 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बाइक की कीमत 61,700 रुपये से लेकर 69,950 रुपये तक है।