टू व्हीलर सेक्टर के स्कटूर सेगमेंट में अलग अलग इंजन, फीचर्स और स्टाइल वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा तक लगभग सभी कंपनियों के स्कूटर मौजूद हैं।

अगर आप एक हल्के वजन और लंबी माइलेज वाला स्कूटर तलाश रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट के दो पॉपुलर स्कूटर की पूरी डिटेल जो कम बजट में लंबी माइलेज के साथ स्टाइल भी देते हैं।

इस कंपेयर में आज हमारे पास है हीरो प्लेजर प्लस और होंडा डियो जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल ताकि आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकें।

Hero Pleasure Plus: हीरो प्लेजर प्लस अपनी कंपनी का एक पॉपुलर स्कूटर है जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक्सटेक वेरिएंट के साथ अपडेट किया है। इस स्कूटर के चार वेरिएंट कंपनी मार्केट में उतार चुकी है। इस स्कूटर में 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.1 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 63,670 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 72,870 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंHonda CB 350 RS vs Jawa 42: स्टाइल, इंजन और कीमत के मामले में कौन हो सकती है बेस्ट क्रूजर बाइक, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट)

Honda Dio: होंडा डियो स्कूटर अपने सेगमेंट का एक पॉपुलर स्कूटर है जिसे इसके डिजाइन और कीमत के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी अब तक इस स्कूटर के दो वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है।

(ये भी पढ़ें Hero Glamour Disc Variant Finance Plan: मात्र 10 हजार रुपये देकर मिल जाएगा हीरो ग्लैमर का डिस्क ब्रेक वेरिएंट, जानें फाइनेंस प्लान और बाइक की पूरी डिटेल)

होंडा डियो के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 7.76 पीएस की पावर और 9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये होंडा डियो स्कूटर 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। होंडा डियो की शुरुआती कीमत 66,862 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 70,260 रुपये हो जाती है।