Hero Pleasure: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपने मशहूर स्कूटर Hero Pleasure को कंपनी ने पहली बार साल 2006 में लांच किया था। अब इस स्कूटर को कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। खबर है कि इस स्कूटर को कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है। हालांकि पिछले साल कंपनी ने बाजार में अपी नई Pleasure Plus को लांच किया है, जो कि इसकी कमी को पूरा करेगा।

Hero Pleasure में कंपनी ने 102cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयेाग किया है। जो कि 6.7 Bhp की पावर और 7.85NM का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि ये पावर आउटपुट बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन उस दौर में जब इस स्कूटर को लांच किया गया था। तब बाजार में बहुत कम प्रतिद्वंदी थें। इस स्कूटर को खास कर युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया था।

कंपनी ने समय समय पर इस स्कूटर को अपडेट भी किया है। बीते साल 2017 में इस स्कूटर को नए ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया था। इस स्कूटर में कंपनी ने एंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) का प्रयोग कि था। इसके साथ ही इसमें कुछ अन्य फीचर्स जैसे ऑटो हेडलैंप, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट इत्यादि का भी प्रयोग किया गया है। ये स्कूटर डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है।

जानकारी के अनुसार Hero MotoCorp अपने इस स्कूटर को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट नहीं करेगी। हालांकि, Pleasure+ को कंपनी ने साल 2019 में अपने इस स्कूटर को थोड़ा अपडेट दिया था। ये कंपनी का पहला स्कूटर है जिसे BS6 इंजन से अपडेट किया गया था। कंपनी का दावा है कि इस अपडेट से एक्सजेलरेशन और माइलेज दोनों में तकरीबन 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।