Hero Scooter Buyback Offer: यदि आप स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद ही शानदार मौका है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता ने बायबैक ऑफर शुरु किया है। इस स्कीम के तहत आपको हर रोज महज 18.5 रुपये देने होंगे और आप स्कूटर घर ला सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें बायबैक स्कीम को भी शामिल किया गया है। जिसमें आप 5 साल में अपनी स्कूटर वापस कंपनी को बेच भी सकते हैं। इसके बदले कंपनी आपको स्कूटर के कीमत की 57 से 65 प्रतिशत तक की राशि वापस कर देगी।
भारतीय बाजार में किसी भी दोपहिया वाहन निर्माता द्वारा पहली बार ऐसी स्कीम को शुरू किया गया है। कंपनी इस स्कीम के तहत ग्राहकों को नए स्कूटर की खरीदारी पर CredR की तरफ से एक वायबैक सर्टिफिकेट भी देगी। इसका इस्तेमाल आप स्कूटर खरीदने के 6 महीने बाद से लेकर 5 साल के पहले तक कर सकते हैं।
इस सर्टिफिकेट के आधार पर ग्राहकों को उनके स्कूटर की कीमत की 65 प्रतिशत तक की राशि वापस की जाएगी। ये स्कूटर के कंडीशन और कंपनी की शर्तों पर भी निर्भर करेगा। यदि आप हीरो की 50 हजार रुपये तक की कीमत वाले स्कूटर को खरीदते हैं और उसे बाद में 5 साल से पहले वापस कंपनी को बेचते हैं तो आपको औसतन 60 फिसदी के मुताबिक 30 हजार रुपये बायबैक मनी मिलेगी।
इस हिसाब से ग्राहक ने अपनी जेब से महज 20,000 रुपये खर्च किए हैं। अब इसी राशि को 3 साल यानी कि 36 महीनों में बांटे तो तकरीबन 555 रुपये प्रतिमाह और 18.50 रुपये रोजाना के हिसाब से आपको पैसे खर्च करने होंगे। सामान्य तौर पर हर रोज यात्रा के लिए खर्च होने वाले रकम से ये काफी कम है।