Hero MotoCorp Discount Offer: इस समय देश का ऑटोमोबाइल भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। ज्यादातर वाहन निर्माताओं की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है। ये कंपनियां अपने अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp भी अपने स्कूटरों के विस्तृत रेंज पर बेहद ही शानदार ऑफर दे रही है।

कंपनी ने स्कूटरों के की बिक्री को बूस्ट अप करने के लिए ‘Hero Scooters Grand Carnival’ ऑफर की शुरुआत की है। ये ऑफर आगामी 14 सितंबर तक लागू रहेगा। कंपनी की ये स्कीम सभी स्कूटरों पर लागू होगी। इस ऑफर स्कीम के तहत ग्राहकों को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।

इन स्कूटरों की खरीद पर आपको महज 999 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देने होंगे। इसके अलावा स्कूटरों को फाइनेंस कराने के बाद आपको महज 6.99 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा। इसमें सर्विस ऑफर्स को भी शामिल किया गया है। दोगुने लाइफ टाइम बेनिफिट्स के साथ 8,500 रुपये का PayTM बेनिफिट भी शामिल है।

बता दें कि, कंपनी की स्कूटरों की रेंज में Duet, Destini 125, Pleasure और Maestro
जैसे स्कूटर शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने स्कूटरों के रेंज की कीमत में 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। बीते जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 21.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। अब कंपनी को उम्मीद है कि इन ऑफर्स से बिक्री में कुछ सुधार जरूर आएगा।